CEA चिल्ड्रेन एजुकेशन संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी
1) CEA प्रति महिना 2250 के हिसाब से 12 महिने के लिए अधिकतम 27000 एक बच्चे को मिलेगा।
2) CEA केवल पहले दो बच्चों को ही मिलेगा।
3) अगर पहले बच्चे के बाद जुड़वा बच्चे होते है तो तीनों बच्चों को मिलेगा।
4) परंतु अगर पहले प्रयास में ही जुड़वाँ बच्चे होते है तो फिर पहले दो (जुड़वाँ) बच्चों को ही मिलेगा।
5) सौतेले बच्चे अथवा गोद लिये बच्चे अगर कर्मचारी पर पूर्णतया आश्रित है तो उनको भी मिलेगा।
6) यदि बच्चा दिव्यांग है तो CEA डबल मिलेगा।
7) बच्चा अगर होस्टल में पढ़ता है तो उसका 6750 प्रति महिने के हिसाब से साल का 81000 मिलेगा। और CEA का 27000 भी मिलेगा। मतलब ₹108000
8) पहली कक्षा से पुर्व - नर्सरी से KG - II तक किसी भी दो साल के लिए और पहली से लेकर बारहवी तक के लिए मतलब कुल 14 साल के लिए CEA मिलता है।
9) अगर बच्चा किसी कक्षा में अनुत्तीर्ण होता है तो उसी कक्षा के लिये उसे दो बार CEA मिल सकता है।
10) बच्चे की उम्र 20 साल होने तक अथवा 12 वी कक्षा उत्तीर्ण होने तक, इसमें से जो पहले होगा वहाँ तक CEA मिलेगा।
11) अगर बच्चा 10 वी कक्षा के बाद ITI अथवा Diploma अथवा अन्य कोई कोर्स करता है तो दसवीं के बाद दो साल तक उसे CEA मिलेगा। ((12 )) CEA में एक नियम और भी है --- यदि किसी कर्मचारी / अधिकारी , स्टाफ की मृत्यु हो जाती हैं तो उनके 2 बच्चों जो नियमतः CEA पाने योग्य है आगे भी मिलता रहेगा , बशर्ते कि माता / पिता जो जीवित है किसी भी राज्य ,केंद्र ,अर्धसरकारी ,आदि में नौकरी न करते / करती हो। वे अपना CEA का पूरा बिल जहाँ से बच्चे पढ़ाई कर रहे हैं उसे जहाँ कर्मचारी कार्य करते थे वहां जमा करना होगा ।